मुंबई पुलिस ने रविवार को शहर के बाहरी इलाके वसई में एक अवैध सिंथेटिक ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार, यहां मेफेड्रोन (एमडी) नामक पार्टी ड्रग का अवैध उत्पादन किया जा रहा था, जिसने युवाओं में नशे का एक खतरनाक ट्रेंड बढ़ा दिया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 13.4 करोड़ रुपए मूल्य की तैयार ड्रग और इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाला भारी मात्रा में कच्चा माल जब्त किया है। इस कार्रवाई में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (जोन-6) समीर शेख ने बताया कि यह कार्रवाई तिलक नगर थाने में दर्ज एक छोटे से ड्रग केस से शुरू हुई थी. 5 अक्टूबर को पुलिस ने 57 ग्राम मेफेड्रोन के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने पूछताछ में ड्रग सप्लाई चेन से जुड़े कई अहम खुलासे किए, जिनके आधार पर पुलिस की जांच मुंबई और ठाणे जिले के मीरा रोड तक पहुंची. डीसीपी ने बताया कि इसी नेटवर्क से जुड़े चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने वसई के पेलहार इलाके में स्थित राशिद कंपाउंड में छापा मारा. छापेमारी के दौरान पुलिस को वहां एक पूरी तरह ऑपरेशनल मेफेड्रोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट मिली, जहां सिंथेटिक ड्रग तैयार की जा रही थी. इस यूनिट में 6.675 किलो मेफेड्रोन तैयार किया गया था.
पुलिस ने वहां से मेफेड्रोन तैयार करने में इस्तेमाल होने वाले रसायन, लैब उपकरण और पैकिंग सामग्री बरामद की है. बरामद माल की कुल कीमत लगभग 13.4 करोड़ रुपए आंकी गई है. छापे के दौरान ड्रग तैयार कर रहा एक व्यक्ति मौके से गिरफ्तार किया गया. इस केस में अब तक पांच लोग पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
News Ghanti पर प्रकाशित सभी समाचार, लेख और जानकारियाँ केवल सामान्य सूचना एवं जन-जागरूकता के उद्देश्य से दी जाती हैं। हम जानकारी की सटीकता सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं, लेकिन इसकी पूर्णता या विश्वसनीयता की कोई गारंटी नहीं देते। वेबसाइट पर प्रकाशित विचार लेखकों के व्यक्तिगत हैं। किसी भी जानकारी के उपयोग से होने वाली हानि के लिए News Ghanti उत्तरदायी नहीं होगा।