उत्तराखंड के देहरादून जिले के जौनसार-बाबर क्षेत्र के दो गांवों कंदार और इंद्रौली में एक अनोखा सामाजिक नियम लागू किया गया है। यहां गांव की पंचायतों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि अब किसी भी शादी-ब्याह या सामाजिक समारोह में महिलाएं केवल तीन सोने के गहने ही पहन सकेंगी- मंगलसूत्र, नाक की बाली और कान की बाली।



