हाल ही में हुए पासवर्ड ब्रीच के बारे में दावा किया गया कि याहू, आउटलुक और अन्य कई मेल के साथ जीमेल के पासवर्ड भी लीक हुए हैं। हालांकि गूगल ने इसका खंडन किया कि उसके जीमेल यूजर्स का पासवर्ड्स लीक नहीं हुआ है और यूजर्स अकाउंट्स भी पूरी तरह सेफ हैं। हालांकि अब आपके लिए ये घटना आंखें खोलने वाली है और आपको इसके बाद सतर्क हो जाना चाहिए और अपने यूजर अकाउंट्स और पासवर्ड्स के लिए सिक्योरिटी टिप्स फॉलो करने चाहिए। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ सिक्योरिटी टिप्स के बारे में बता रहे हैं।
Health Inspector Recruitment 2025: हजारों पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
यूनीक और स्ट्रॉन्ग पासवर्ड का यूज करें
ये सुनिश्चित करें कि आपके पासवर्ड में निजी डिटेल्स जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि आदि ना हो और पासवर्ड में एक अपरकेस, एक लोअरकेस और स्पेशल कैरेक्टर जरूर होना चाहिए।
टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करें
ये सेटिंग ऑन करने पर आपके पास एक अतिरिक्त सेफ्टी लेयर जुड़ जाती है और ये पासवर्ड के अलावा भी आपके डिजिटल फुटप्रिंट्स को सुरक्षित रखती है।
डराने वाला खुलासा! प्रदूषण से हर साल लाखों भारतीयों की मौत, WHO रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े
अकाउंट एक्टिविटी का रिव्यू करते रहें
अपने अकाउंट की एक्टिविटी कहां-कहां हुई है उसको चेक करते रहें और डिवाइस के साथ लोकेशन्स भी चेक करते रहें। अगर कुछ संदिग्ध लगे तो तुरंत साइन आउट कर लें।
फिशिंग ईमेल्स को इग्नोर करें
किसी भी अनजान सेंडर से आई ई-मेल को क्लिक ना करें जब तक आपको भरोसा ना हो, कई बार ऐसी मेल में खतरनाक लिंक अटैच रहते हैं।
अब शादी में सिर्फ 3 गहने पहन सकेंगी इस राज्य की महिलाएं, नियम तोड़ा तो देना होगा 50 हजार का जुर्माना
पब्लिक वाई-फाई को यूज करने से बचें
पब्लिक फ्री वाई-फाई के लालच में ना पड़कर अपने फोन-लैपटॉप के डेटा पर ही भरोसा करें और उसका इस्तेमाल करें क्योंकि पब्लिक इंटरनेट नेटवर्क कई बार खतरनाक हो सकते हैं। अगर यूज करना पड़ ही जाए तो VPN यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल करें।