Delhi Blast Case: दिल्ली के लाल किले के पास बम धमाका करने वाले आतंकी उमर मोहम्मद का घर गिराया गया है. पुलवामा में सुरक्षाबलों ने ये बड़ा एक्शन लिया है. उमर मोहम्मद उर्फ उमर उल नबी वही आतंकी है, जिसने फरीदाबाद से आकर दिल्ली के लाल किले के बाहर कार ब्लास्ट किया. इस आतंकी का घर पुलवामा में था और पुलिस लगातार उसके परिवार से पूछताछ कर रही थी.
दिल्ली ब्लास्ट केस में कार चलाने वाले आतंकवादी की पहचान उसके डीएनए से हुई थी, उसकी मां और उसका डीएनए मैच हुआ, जिसके बाद ये बात साफ हो गई की उमर ने ही इस आतंकी हमले को अंजाम दिया. धमाके के बाद आई-20 कार के स्टीयरिंग के पास उसके पैर का एक टुकड़ा मिला था, जिसे वहां से बरामद किया गया था. इसके बाद फॉरेंसिक के लिए इसे भेज दिया गया. आतंकी उमर के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें फरीदाबाद बॉर्डर क्रॉस करने और मस्जिद जाने का भी एक वीडियो शामिल है.
दिल्ली में धमाके से ठीक पहले हरियाणा के फरीदाबाद से डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर शाहीन को गिरफ्तार किया गया था. इनके कई ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ था. इसके बाद पुलिस को तीसरे डॉक्टर उमर की तलाश थी, लेकिन जब तक पुलिस उसे पकड़ पाती, तब तक उसने दिल्ली आकर बम धमाका कर दिया. इस मामले में अब तक 10 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
News Ghanti पर प्रकाशित सभी समाचार, लेख और जानकारियाँ केवल सामान्य सूचना एवं जन-जागरूकता के उद्देश्य से दी जाती हैं। हम जानकारी की सटीकता सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं, लेकिन इसकी पूर्णता या विश्वसनीयता की कोई गारंटी नहीं देते। वेबसाइट पर प्रकाशित विचार लेखकों के व्यक्तिगत हैं। किसी भी जानकारी के उपयोग से होने वाली हानि के लिए News Ghanti उत्तरदायी नहीं होगा।