CG Weather Update: प्रदेशवासियों को नवंबर में ही दिसंबर जैसी सर्दी का अहसास हो रहा है. रायपुर का अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही पारा सामान्य से कम है. ना केवल राजधानी, बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी यही स्थिति है. सरगुजा संभाग में सोमवार को शीतलहर चली. इसके अलावा बिलासपुर और दुर्ग संभाग के एक-दो पॉकेट में भी शीतलहर चली है. आज भी उत्तर और मध्य भाग के कुछ जिलों में शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है. दो दिन बाद केवल उत्तरी हिस्से में ही शीत लहर चलेगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 48 घंटे तक न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. इसके बाद तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक क्रमिक वृद्धि होगी.



