नई दिल्ली: इस सीजन में पंद्रह दिन बाद सीएक्यूएम ने GRAP-3 बीते बुधवार को हटाया था। 24 घंटे में ही प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा। गुरुवार को एक्यूआई बढ़ गया। हालांकि अभी GRAP-3 नहीं लगेगा। प्रदूषण के 401 से 450 रहने तक GRAP-3 लागू किया जाता है।
राजस्थान में नकली दवा का बड़ा खुलासा, एलजीविन-एम टैबलेट की सप्लाई पर रोक, अलर्ट जारी
सीपीसीबी के एयर बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को राजधानी का एक्यूआई 377 रहा। फरीदाबाद में एक्यूआई 203, गाजियाबाद में 358, ग्रेटर नोएडा में 381, गुरुग्रम में 317 और नोएडा में 391 रहा। दिल्ली और इसके आसपास के शहरों में लगभग सभी जगह प्रदूषण में इजाफा दिखा है। स्मॉग भी वापस लौटता दिखाई दे रहा है।
सुबह 9 बजे राजधानी का एक्यूआई 355 था। जबकि बीते बुधवार को एक्यूआई के 327 तक सिमटने के बाद सीएक्यूएम ने GRAP-3 हटाया था। कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर 400 से अधिक रहा। आनंद विहार में एक्यूआई 420, अशोक विहार में 407, बवाना में 430, चांदनी चौक में 411, डीटीयू में 409, जहांगीरपुरी में 409, मुंडका में 427, नरेला में 405, नेहरू नगर में 429, पंजाची बाग में 413, रोहिणी में 433, विवेक विहार में 429 और वजीरपुर में 434 रहा। पूर्वानुमान के अनुसार, 25 से 30 नवंबर तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहेगा। इसके बाद भी अगले छह दिनों तक यह बेहद खराब रह सकता है। गुरुवार को हवाओं की गति 5 किलोमीटर प्रति घंटे तक रही।
सभी स्कूल अब ऑफलाइन
दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज 3 प्रतिबंध हटने के साथ दिल्ली के स्कूल भी ऑफलाइन मोड में आ गए है। गुरुवार को दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सर्कुलर जारी किया और पुराने हाइब्रिड मोड के दिशानिर्देश को वापस लिया। तीन दिनों से प्रदूषण स्तर में सुधार होने के बाद कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) ने गैप 3 हटा दिया है।
Bilaspur Train Accident Update : चश्मदीद महिला ALP रश्मि राज का 23 दिन बाद गोपनीय बयान दर्ज
सड़क रिपेयरिंग के बाद प्रदूषण में 32% की कमी
सड़क के रिपेयरिंग वर्क के बाद उस जगह के प्रदूषण के स्तर में 32% की कमी आई। हालाकि इस जगह से 50 मीटर की दूरी पर प्रदूषण स्तर बढ़ा नजर आया। यह स्टडी ILI दिल्ली ने की है। IIT ने 2024 में जहांगीरपुरी, आश्रम जैसी जगहों पर यह स्टडी की। DPCC के साथ मिलकर यह स्टडी यह जानने के लिए की गई थी कि गड्ढे अगर भर दिए जाएं तो प्रदूषण में कितनी कमी आएगी। IIT दिल्ली के रिसर्चर प्रफेसर सागनिक डे और डॉ. सोफिया ने यह स्टडी की है।
अभी ठंड बढ़ने के आसार नहीं
अब दिसबर के पहले हफ्ते तक ठंड बढ़ने के आसार नहीं है। तापमान लगभग स्थिर बना रहेगा। अगले छह से सात दिनों में तापमान में अधिक उतार-चढ़ाव नहीं होगा। आसमान इस दौरान अधिकांश दिन साफ रहेगा। दो-तीन दिन हल्के बादल रह सकते हैं। गुरुवार को अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री रहा। यह सामान्य से 0.3 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री रहा जो सामान्य से दो डिग्री कम है।



