रायपुर : छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों की लेटलतीफी को रोकने और कामकाज को समयबद्ध बनाने के लिए आज से छत्तीसगढ़ बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम मंत्रालय में लागू हो गया है। नई व्यवस्था के तहत अब हर कर्मचारी को दिन में दो बार—एक बार ऑफिस में प्रवेश के समय और एक बार बाहर निकलते समय—अपनी उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य होगा। इससे न सिर्फ देर से आने वालों पर नियंत्रण होगा, बल्कि समय से पहले कार्यालय छोड़ने की प्रवृत्ति पर भी लगाम लगेगी।



