राजस्थान में किसानों का उग्र प्रदर्शन, विधायक का सिर फूटा, 14 गाड़ियां जलाईं; इंटरनेट सेवा अभी आज भी बंद
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगाह
बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी जेपी गुप्ता, दिनेश पाठक, और एनएस शेखावत ने बताया कि मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हो गई और शाम 5 बजे तक चलेगी. सुरक्षा की दृष्टि से आज कई बड़े कदम उठाए गए हैं:
- हाईकोर्ट परिसर में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.
- करीब 100 पुलिसकर्मी वर्दी और सिविल ड्रेस दोनों में तैनात होकर परिसर की निगरानी कर रहे हैं.
- मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए 22 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है, जो पूरे परिसर की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
- सुरक्षा जांच के लिए मेटल डिटेक्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है और पूरी जांच के बाद ही वकीलों को प्रवेश दिया जा रहा है.
- मतदान से पहले पूरे हाईकोर्ट परिसर को गहनता से सर्च किया गया.
चुनावी मैदान में 66 उम्मीदवार, 5519 मतदाता
यह चुनाव हाईकोर्ट की न्यायिक प्रक्रियाओं में वकीलों के हितों का प्रतिनिधित्व करने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. इस वर्ष, 5,519 पंजीकृत वकील मतदान के पात्र हैं. सबसे महत्वपूर्ण अध्यक्ष पद के लिए इस बार 6 उम्मीदवार मैदान में हैं. अध्यक्ष और महासचिव समेत कुल 17 पदों पर चुनाव हो रहा है. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि सतीशचंद्र सभागार में मतदान के लिए 70 बूथ बनाए गए हैं, ताकि इतनी बड़ी संख्या में मतदाता शांतिपूर्ण ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
CG Police Unfit: पुलिसकर्मियों की फिटनेस पर IG की सख्ती… 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी अनफिट, सुबह 4 बजे लगाना होगा दौड़
मतगणना कल, शुक्रवार को आएगी तस्वीर साफ
मतदान प्रक्रिया आज शाम 5 बजे समाप्त होने के बाद, वोटों की गिनती कल शुक्रवार, 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगी. मतगणना के बाद ही बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी की तस्वीर साफ हो पाएगी और पता चलेगा कि वकीलों के सबसे बड़े संगठन का नेतृत्व कौन करेगा. मतगणना कक्ष की गतिविधियों को वकीलों के लिए 3 LED स्क्रीन के माध्यम से लाइव दिखाने की भी व्यवस्था की गई है.