Rajasthan HC Bar Polls: बम की धमकी के बीच राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव आज, बढ़ाई गई सुरक्षा
दिल्ली फायर सर्विस ने जारी किया आदेश
नए साल पर होटल, क्लब में भीड़ ज्यादा होती है और जश्न के दौरान आग लगने की आशंका भी बढ़ जाती है। दिल्ली फायर सर्विस की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सभी डिविजनल ऑफिसर्स और असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर्स को रेस्तरां, होटल और क्लब की फायर सेफ्टी की तैयारियों को चेक करने के लिए कहा गया है।
एनओसी से पहले होगी जांच
इस दौरान अधिकारियों को इमारतों में फायर सेफ्टी से जुड़ी व्यवस्थाओं और नियमों का कितना अनुपालन हो रहा है, उसकी जांच करके रिपोर्ट तैयार करनी होगी। फायर सेफ्टी जांच के दौरान फायर अलार्म और डिटेक्शन सिस्टम, इमरजेंसी एग्जिट, अग्निशमन उपकरणों की स्थिति की जांच होगी। जांच की रिपोर्ट सीधे प्रधान निदेशक के कार्यालय को भेजी जाएगी।
राजस्थान में किसानों का उग्र प्रदर्शन, विधायक का सिर फूटा, 14 गाड़ियां जलाईं; इंटरनेट सेवा अभी आज भी बंद
फायर सर्विस ने अधिकारियों को दी चेतावनी
दिल्ली फायर सर्विस ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर जांच में किसी भी तरह की लापरवाही बरती जाती है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गोवा के नाइट क्लब में आग लगने से हुए हादसे के बाद दिल्ली के होटल-रेस्टोरेंट कारोबारी भी काफी चिंतित है और सरकार से फायर सेफ्टी और लाइसेंसिंग समेत विभिन्न मुद्दों पर सहयोग की अपेक्षा कर रहे हैं।