आपने गौर किया होगा कि जब आप किसी को वॉइस या वीडियो कॉल करते हैं तो आईफोन पर ग्रीन और ऑरेंज लाइट नजर आती है. अगर आपके पास हालिया सालों में लॉन्च हुआ आईफोन है तो डायनामिक आईलैंड के पास आपको डॉट नजर आएगी, जिसमें कभी ग्रीन और कभी ऑरेंज लाइट जलती है. क्या आपने सोचा है कि ये ऑरेंज और ग्रीन डॉट क्यों जलती है और इससे क्या पता चलता है? आज हम आपके इन्हीं सवालों का जवाब लेकर आए हैं.
अगर आईफोन में ग्रीन डॉट जल रही है तो इसका मतलब है कि कैमरा यूज हो रहा है. इसी तरह ऑरेंज डॉट का मतलब है कि अब माइक्रोफोन यूज किया जा रहा है. ये लाइटें कोई बग के कारण नहीं जलती बल्कि इन्हें जानबूझकर अलर्ट के तौर पर जोड़ा गया है. इन डॉट की मदद से यूजर को पता चल जाता है कि कोई ऐप परमिशन के बिना बैकग्राउंड में उसका माइक्रोफोन या कैमरा तो एक्सेस नहीं कर रही.
ऐप का कैसे पता लगाएं?
अगर आप कैमरा या माइक्रोफोन यूज नहीं कर रहे हैं और फिर भी आईफोन पर ग्रीन या ऑरेंज डॉट नजर आती है तो इसका भी आसानी से पता लगाया जा सकता है. ऑरेंज या ग्रीन डॉट नजर आते ही आईफोन के कंट्रोल सेंटर में जाएं. यहां पर आपको नजर आ जाएगा कि कौन-सी ऐप माइक्रोफोन या कैमरा को एक्सेस कर रही है. अगर आप उस ऐप को यूज नहीं कर रहे हैं तो यह संदिग्ध एक्टिविटी हो सकती है और उस ऐप को तुरंत बंद कर दें. इन डॉट की मदद से मिलने वाले अलर्ट के कारण आप मालवेयर या संदिग्ध ऐप का पता लगा सकते हैं.
आईफोन पर ग्रीन और ऑरेंज डॉट परमानेंट हैं और इन्हें बंद नहीं किया जा सकता. हालांकि, आप परमिशन जरूरी सेट कर सकते हैं. इसके लिए सेटिंग में जाकर प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर जाएं. यहां आपको कैमरा और माइक्रोफोन का ऑप्शन नजर आएगा. इस पर टैप कर आप यह सेट कर सकते हैं कि कौन-सी ऐप आईफोन के कैमरा और माइक्रोफोन को एक्सेस कर सकती हैं.
News Ghanti पर प्रकाशित सभी समाचार, लेख और जानकारियाँ केवल सामान्य सूचना एवं जन-जागरूकता के उद्देश्य से दी जाती हैं। हम जानकारी की सटीकता सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं, लेकिन इसकी पूर्णता या विश्वसनीयता की कोई गारंटी नहीं देते। वेबसाइट पर प्रकाशित विचार लेखकों के व्यक्तिगत हैं। किसी भी जानकारी के उपयोग से होने वाली हानि के लिए News Ghanti उत्तरदायी नहीं होगा।