Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट ने ग्राम पंचायत मुख्यालय बदलने के मामलों में 3 जिला कलेक्टरों को जारी किया नोटिस
बाड़मेर में पारा 31 डिग्री के पार
बीते 24 घंटो में, सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 31.4 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे ठंडे इलाके फतेहपुर में 2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ पारा 6.5 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य के अधिकांश भागों में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. उत्तर भारत में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से बीकानेर संभाग में शुक्रवार को कहीं-कहीं बहुत हल्के और ऊंचाई के बादल छा सकते हैं.
जयपुर में बादल छाए रहने की संभावना
वहीं, जयपुर में अगले 2 दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि इस दौरान तापमान में कुछ खास बदलाव नहीं रहेगा. अगले एक हफ्ते के दौरान पारा 13 डिग्री तक रहने की संभावना है. इस बीच 16 दिसंबर तक तापमान 2 डिग्री तक गिरकर 11 डिग्री पहुंच सकता है.
दिल्ली-NCR में कोहरे और प्रदूषण का कहर, AQI 464 तक पहुंचा, यातायात हुआ बेहाल
माउंट आबू में 3 डिग्री तक गिरा पारा
राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 3 डिग्री गिरने के चलते 6.8 डिग्री तक पहुंच गया है. जयपुर में 11.9, सीकर में 7.5, कोटा में 10.9, अजमेर में 10.8, भीलवाड़ा में 8.8, बाड़मेर में 12.4, चित्तौड़गढ़ में 9.1, जैसलमेर में 11.8, जोधपुर में 10.3, फलोदी में 12.4, बीकानेर में 13.2, चूरू में 8.8, श्रीगंगानगर में 9.9, डूंगरपुर में 12.6, नागौर में 6.8, सिरोही में 7.5, जालोर में 7.4, करौली में 7, दौसा में 6.6, झुंझुनूं में 9.6 और पाली में 8.7 डिग्री पारा पहुंचा.