मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. अगले 3 दिनों में पारा 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरवाट हो सकती है. प्रदेश में मंगलवार को सबसे कम तापमान 5.6 अंबिकापुर का दर्ज किया गया. इससे आगे यानी उत्तरी सीमा से सटे क्षेत्रों में तो पारा दो से तीन डिग्री सेल्सियस के बीच रिकार्ड किया गया. दुर्ग संभाग के कुछ इलाकों में शीतलहर चली.
Rashifal 24 December 2025: बुधवार को ग्रहों की बदली चाल, कई राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ; जानें क्या कहते हैं सितारे
इन इलाकों में शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग ने 25 दिंसबर तक के लिए कई जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है. रायपुर, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, मोहल्ला मानपुर अंबागढ़ चौकी और बेमेतरा जिलों में एक दो पॉकेट में शीत लहर चलने की संभावना है। इसी प्रकार कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर और बलरामपुर जिलों में एक दो पॉकेट में मध्यम से घना कोहरा छाये सकता है. इन क्षेत्रों ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
Rajasthan Threat Alert: IAS टीना डाबी के ऑफिस को RDX से उड़ाने की धमकी, सुपरस्टार रजनीकांत कनेक्शन आया सामने
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी रायपुर में आज धुंध छाए रहने की संभावना जताई गई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.