Rajasthan IAS Transfer : राजस्थान सरकार ने बुधवार (24 दिसंबर) को आईएएस (IAS) के 5 अधिकारियों के तबादले संबंधी आदेश जारी किए. जबकि एक आईएएस का तबादला रद्द किया है. कार्मिक विभाग ने देर रात आदेश जारी किए. इसके तहत, मौजूदा जेडीसी आईएएस आनंदी का तबादला रजिस्ट्रार (सहकारिता) के पद पर किया गया है. केंद्रीय डेपुटेशन से लौटने के बाद एपीओ चल रहे सिद्धार्थ महाजन को जेडीसी पद पर पोस्टिंग दी गई है. गौरतलब है कि आईएएस महाजन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद से पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे थे.
इसी तरह जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के अतिरिक्त आयुक्त राकेश शर्मा का तबादला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त और संयुक्त शासन सचिव के पद पर किया गया है. सहकारिता विभाग की प्रमुख सचिव और सहकारिता रजिस्ट्रार मंजू राजपाल अब कृषि एवं उद्यानिकी, पंचायती (कृषि) विभाग और राज्य बीज निगम लिमिटेड की शासन सचिव होंगी. वहीं, देवस्थान विभाग के आयुक्त बाबूलाल गोयल का तबादला राज्य मानवाधिकार आयोग में सचिव के पद पर किया गया है.
साथ ही आईएएस डॉ. ओम प्रकाश बैरवा का ट्रांसफर रद्द किया गया है. पिछले महीने 21 नवंबर को कॉलेज शिक्षा विभाग के आयुक्त पद बैरवा का ट्रांसफर राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग, जयपुर के पद पर किया गया था. आदेश के मुताबिक, आईएएस बैरवा का ट्रांसफर तुरंत प्रभाव से निरस्त किया गया है.
News Ghanti पर प्रकाशित सभी समाचार, लेख और जानकारियाँ केवल सामान्य सूचना एवं जन-जागरूकता के उद्देश्य से दी जाती हैं। हम जानकारी की सटीकता सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं, लेकिन इसकी पूर्णता या विश्वसनीयता की कोई गारंटी नहीं देते। वेबसाइट पर प्रकाशित विचार लेखकों के व्यक्तिगत हैं। किसी भी जानकारी के उपयोग से होने वाली हानि के लिए News Ghanti उत्तरदायी नहीं होगा।