Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 5 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर, जयपुर विकास प्राधिकरण की आयुक्त का भी तबादला
ऑपरेशन सिंदूर’ क्या है और क्यों जरूरी
यह रक्षा मंत्रालय की बड़ी योजना है जिसमें श्रीगंगानगर के लालगढ़ जाटान गांव और आसपास के इलाकों में पाकिस्तान सीमा के नजदीक एक आधुनिक एयरबेस तैयार किया जाएगा. रणनीतिक दृष्टि से यह बहुत अहम है क्योंकि इससे वायुसेना की सीमा पर तेज कार्रवाई की क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी. प्रोजेक्ट के लिए चक 21 SDS की 130.349 हेक्टेयर निजी जमीन और 2.476 हेक्टेयर सरकारी जमीन कुल 132.825 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है.
किसानों की याचिका में दावे
58 किसानों ने कोर्ट में कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का उल्लंघन हुआ है. सामाजिक प्रभाव आकलन निष्पक्ष नहीं था. प्रभावित लोगों की जनसुनवाई सही तरीके से नहीं हुई. पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन की कोई योजना नहीं बनी जबकि कई किसानों की आजीविका प्रभावित हो रही है.
मुआवजा बाजार दर और सेल डीड के आधार पर तय नहीं किया गया. वे 14 नवंबर 2023 की शुरुआती अधिसूचना से लेकर 25 जुलाई 2025 के अवॉर्ड तक पूरी प्रक्रिया रद्द करने की मांग कर रहे थे.
सरकार का मजबूत पक्ष
केंद्र और राज्य सरकार के वकीलों ने बताया कि यह प्रोजेक्ट राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ा हुआ है. सामाजिक प्रभाव आकलन प्राभु फाउंडेशन ने किया था. 27 सितंबर 2022 को जनसुनवाई हुई जिसकी वीडियो और फोटो रिकॉर्ड मौजूद हैं.
16 अक्टूबर 2024 की संयुक्त सर्वे रिपोर्ट से साफ है कि किसी का घर या मकान नहीं टूट रहा. कोई विस्थापन नहीं हो रहा इसलिए पुनर्वास योजना की जरूरत नहीं पड़ी. कुल 162 किसान प्रभावित हैं लेकिन किसी की मुख्य आजीविका नहीं छीनी जा रही. पुनर्वास के लिए पात्र परिवारों की संख्या शून्य है.
दिल्ली मेट्रो का विकास: 12000 करोड़ रुपये से 13 नए स्टेशन का निर्माण, सुविधा में होगी वृद्धि
कोर्ट ने क्यों खारिज की याचिका?
जस्टिस डॉ. नूपुर भाटी की एकल पीठ ने सभी रिकॉर्ड जांचे. जनसुनवाई की तारीख अखबार में छपी थी. मिनट्स फोटो सब ठीक हैं. संयुक्त सर्वे आपत्तियों का निपटारा स्पीकिंग ऑर्डर सब कानून के अनुसार हैं. डिविजनल कमिश्नर को पुनर्वास प्रशासक बनाया गया उनकी रिपोर्ट भी सही है. कोर्ट ने याचिका को तकनीकी आपत्तियों पर आधारित बताते हुए इसे प्रोजेक्ट रोकने की साजिश करार दिया. सभी अंतरिम आवेदनों को भी खारिज कर दिया.