Republic Day 2026 Parade: कर्तव्य पथ पर परेड के लिए 10 हजार विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रण, जानें कौन-कौन हैं ये खास मेहमान
इसी क्रम में थाना कोमाखान क्षेत्र में जिले की एंटी नारकोटिक्स फोर्स व थाना कोमाखान पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे व गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन से 950 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 4 करोड़ 75 लाख रुपये परिवहन में प्रयुक्त आईचर ट्रक क्रमांक MH 20EG 3969 कीमती 15 लाख रुपये, 2 नग मोबाइल कीमती 7 हजार रुपये व नगद 4050 रुपये जब्त किया गया।
प्रकरण में आरोपीगण का कृत्य एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत दण्डनीय पाए जाने से थाना कोमाखान में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में एंड टू एंड इन्वेस्टिगेशन की प्रक्रिया में फॉरवर्ड लिंक एवं बैकवर्ड लिंक को पकड़ने हेतु टीम रवाना की गई है।
Today Weather Update: ठंड एक बार फिर दिखाएगी असर, देश के कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी
गिरफ्तार आरोपी
1. अक्षय भोरजे पिता पद्माकर भोरजे उम्र 26 वर्ष, निवासी अकोला देव, थाना टेमणी, जिला जालना, महाराष्ट्र।
2. सुभम आरटे पिता बालाजी आरटे उम्र 24 वर्ष, निवासी कुच्चबघवा, जुना जालना, थाना कदीम, जिला जालना, महाराष्ट्र।
जब्त संपत्ति
1. 950 किलोग्राम गांजा कीमती 4 करोड़ 75 लाख रुपये।
2. आईचर ट्रक क्रमांक MH 20EG 3969 कीमती 15 लाख रुपये।
3. 02 नग मोबाइल कीमती 7 हजार रुपये।
4. नगद 4050 रुपये।
कुल जुमला कीमती 4 करोड़ 90 लाख 11 हजार 50 रुपये।
विगत 01 माह में जिले में समग्र कार्यवाही