Rajasthan News: राजस्थान में दवाइयों की गुणवत्ता खराब, 16 दवाइयां फेल हुईं टेस्ट में; देखें कहीं आपकी दवा भी इस लिस्ट में तो नहीं?
सलमान खान की थी पेशी
शिकायतकर्ता व भाजपा नेता इंद्र मोहन सिंह हनी द्वारा दायर मामले में वकील रिपु दमन सिंह ने बताया कि कोर्ट ने पिछली सुनवाई (26 दिसंबर) के दौरान सलमान खान को 20 जनवरी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए थे. हालांकि, सलमान आदेश के बावजूद आज कोर्ट में हाजिर नहीं हुए, इस पर परिवादी पक्ष ने विरोध दर्ज कराया है.
वकील रिपु दमन सिंह ने कोर्ट में कहा कि कि हाल ही में 15 जनवरी को जयपुर उपभोक्ता आयोग-द्वितीय द्वारा भी इसी प्रकार के भ्रामक विज्ञापन और अवमानना मामले में सलमान खान के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया जा चुका है. यह दलील दी गई कि देश में संविधान और न्यायपालिका सबसे ऊपर है. चाहे कोई अमीर हो, गरीब हो या बड़ा फिल्मी सितारा, कोई भी कानून से ऊपर नहीं हो सकता.
Free Gas Cylinder in Delhi: होली पर दिल्ली में महिलाओं को मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर, जानें शर्तें और कीमत
अब 05 फरवरी को अगली सुनवाई
अब व्यक्ति रूप से कोर्ट के सामने पेश न होने पर परिवादी के वकील ने कोर्ट से मांग की है कि यदि अगली तारीख (5 फरवरी) को भी सलमान खान पेश नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाए. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 5 फरवरी की तारीख तय की है. साथ ही, कोर्ट ने पूर्व में फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हस्ताक्षरों की रसीद भी मांगी है, जिसे अगली सुनवाई पर परिवादी द्वारा पेश किया जाएगा.