सलमान खान कोर्ट में नहीं आए, वकील ने तुरंत गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग कर दी…
सस्ते या नकली चार्जर का इस्तेमाल
कई लोग ओरिजिनल चार्जर खराब होने पर सस्ते लोकल चार्जर का इस्तेमाल करने लगते हैं. यही सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है. नकली या खराब क्वालिटी वाले चार्जर से वोल्टेज का सही संतुलन नहीं बन पाता जिससे लैपटॉप की बैटरी और मदरबोर्ड दोनों खराब हो सकते हैं. कई मामलों में इससे शॉर्ट सर्किट या ओवरहीटिंग की समस्या भी हो जाती है. हमेशा कंपनी द्वारा दिया गया या उसी स्पेसिफिकेशन वाला सर्टिफाइड चार्जर ही इस्तेमाल करें.
लैपटॉप को सही वेंटिलेशन न देना
लैपटॉप इस्तेमाल करते समय लोग उसे बिस्तर, तकिया या गोद में रखकर चला लेते हैं. इससे एयर वेंट्स ब्लॉक हो जाते हैं और अंदर की गर्म हवा बाहर नहीं निकल पाती. नतीजा यह होता है कि लैपटॉप जल्दी गर्म होने लगता है और उसके इंटरनल पार्ट्स पर बुरा असर पड़ता है. लगातार ओवरहीटिंग से प्रोसेसर और ग्राफिक्स चिप खराब होने का खतरा बढ़ जाता है. लैपटॉप को हमेशा सपाट और हार्ड सतह पर रखें ताकि हवा का सही फ्लो बना रहे.
तरल पदार्थ पास में रखना
काम करते वक्त चाय, कॉफी या पानी पास में रखना बहुत आम बात है. लेकिन एक छोटी सी लापरवाही आपके महंगे लैपटॉप को हमेशा के लिए खराब कर सकती है. अगर गलती से भी तरल पदार्थ की कुछ बूंदें कीबोर्ड के अंदर चली गईं तो शॉर्ट सर्किट हो सकता है. कई बार तो लैपटॉप पूरी तरह बंद हो जाता है और रिपेयर का खर्च बहुत ज्यादा आ जाता है. कोशिश करें कि लैपटॉप के पास कभी भी लिक्विड न रखें.
Rajasthan News: राजस्थान में दवाइयों की गुणवत्ता खराब, 16 दवाइयां फेल हुईं टेस्ट में; देखें कहीं आपकी दवा भी इस लिस्ट में तो नहीं?
छोटी सावधानी, बड़ा फायदा
इन तीन आदतों से बचकर आप अपने लैपटॉप की उम्र काफी हद तक बढ़ा सकते हैं. थोड़ी सी समझदारी और सावधानी आपको महंगे रिपेयर से बचा सकती है. याद रखें, लैपटॉप जितना स्मार्ट है, उतनी ही स्मार्ट देखभाल की भी जरूरत होती है.