Weather Update 23 January 2026: दिल्ली–एनसीआर, हरियाणा और राजस्थान में मौसम ने ली करवट, तेज हवा और बिजली गिरने का अलर्ट
रायपुर पुलिस की कमान में बड़ा बदलाव
राज्य शासन के आदेश के मुताबिक अब रायपुर नगरीय पुलिस की कमान नए अधिकारियों के हाथों में होगी।. बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला को पुलिस आयुक्त, रायपुर नगरीय बनाया गया है. वहीं कांकेर में पदस्थ डीआईजी अमित कांबले को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, रायपुर नगरीय की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा रायपुर नगरीय में तीन नए पुलिस उपायुक्तों की भी तैनाती की गई है.
बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव रेंज में अदला-बदली
दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल को अब बिलासपुर रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं राजनांदगांव रेंज के आईजी अभिषेक शांडिल्य को दुर्ग रेंज भेजा गया है. पुलिस मुख्यालय में पदस्थ बालाजी राव सोमावर को राजनांदगांव रेंज का नया आईजी बनाया गया है. इन बदलावों से तीनों रेंज की कमान पूरी तरह से नए हाथों में चली गई है.
Raipur Cricket Match: आज रायपुर में भिड़ेंगे भारत-न्यूजीलैंड, चौकों-छक्कों की बरसात के आसार


एसपी स्तर पर भी बड़ा फेरबदल : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्तर पर भी कई अहम बदलाव किए गए हैं। रायपुर के एसएसपी लाल उमेद सिंह को जशपुर का एसएसपी बनाया गया है, जबकि जशपुर के एसएसपी शशि मोहन सिंह को रायगढ़ भेजा गया है. रायगढ़ के एसपी दिव्यांग पटेल को रेल एसपी, रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं रेल एसपी रायपुर रहीं श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा को एसपी रायपुर ग्रामीण बनाया गया है.