Indigo Flight Update: इंडिगो एयरलाइंस की सेवाएं सोमवार (8 दिसंबर) को सामान्य हुई. आज जयपुर एयरपोर्ट से 7 विमानों ने उड़ान भरी और अभी तक कोई उड़ान रद्द नहीं हुई है. पिछले मंगलवार से स्टाफ की कमी से जूझ रही एयरलाइन कंपनी की सेवाओं में परेशानी आई थी. इसके चलते जयपुर समय देश के कई प्रमुख हवाई अड्डों पर सैकड़ों उड़ानें रद्द की गई. फिलहाल सेवाएं दुरुस्त होने की बात कही जा रही है. धीरे-धीरे पूरे देश समेत जयपुर में भी स्थिति सामान्य होने लगी है. इससे पहले बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, गुवाहाटी, अहमदाबाद और दिल्ली के लिए जाने वाली कई उड़ानें रद्द कर दी गई थी. इसके चलते एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी कतारें लगी.



