Agniveer Recruitment: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के लिए यह गर्व का विषय है कि भारतीय सेना की राज्य स्तरीय अग्निवीर भर्ती रैली 2026 का आयोजन इस वर्ष धमतरी में किया जा रहा है। सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) रायपुर के तत्वावधान में यह भर्ती रैली 10 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक बाबू पंढरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम, आमातालाब, धमतरी में आयोजित की जाएगी।
इस राज्य स्तरीय भर्ती रैली में छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के कुल 8,999 पुरुष अग्निवीर अभ्यर्थी भाग लेंगे। रैली के आयोजन से धमतरी जिला प्रदेशभर के युवाओं के लिए भारतीय सेना में सेवा का प्रमुख केंद्र बन गया है।वहीं युवाओं को सेना भर्ती की तैयारी के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण का अवसर मिल रहा है। अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर जिले के युवा युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं। रोजाना इन्डोर स्टेडियम में शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण शिविर संचालित किया जा रहा है।
Skin Signs Of Liver Disease: चेहरे पर दिखाई दें ये 7 संकेत, हो सकता है फैटी लिवर का खतरा
डिस्ट्रिक्ट वाइज भर्ती, 10 से 19 जनवरी तक
सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा 10 जनवरी से 19 जनवरी 2026 तक जिलावार कॉल-अप आधारित भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है, जिसके लिए कॉल-अप सूची जारी कर दी गई है।
जानिए निर्धारित कार्यक्रम
10 जनवरी: सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर एवं जीपीएम
11 जनवरी: बीजापुर, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा एवं मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर
12 जनवरी: बालोद
13 जनवरी: बालोद, बस्तर, नारायणपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ एवं रायपुर
14 जनवरी: जांजगीर-चांपा एवं कबीरधाम
15 जनवरी: बिलासपुर एवं सक्ती
16 जनवरी: रायगढ़, कोरबा, बालोदाबाजार, महासमुंद एवं गरियाबंद
17 जनवरी: खैरागढ़ एवं दुर्ग
18 जनवरी: दंतेवाड़ा, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव एवं मुंगेली
19 जनवरी: धमतरी एवं बेमेतरा
सीईई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए भर्ती प्रक्रिया
यह भर्ती रैली ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) में सफल अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जा रही है। सेना द्वारा 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक आयोजित सीईई में उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस रैली में शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं अन्य चयन प्रक्रियाओं में भाग लेंगे। योग्य अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड Join Indian Army वेबसाइट पर उपलब्ध हैं तथा ई-मेल के माध्यम से भी प्रेषित किए गए हैं।
WhatsApp का नया पैरेंटल कंट्रोल फीचर: माता-पिता बच्चों के अकाउंट को कर सकेंगे पूरी तरह कंट्रोल
अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक दस्तावेज
अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में अंकित तिथि एवं समय पर इंडोर स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा।
साथ लाने वाले प्रमुख दस्तावेज-
- रैली एडमिट कार्ड
- 8वीं, 10वीं, 12वीं एवं स्नातक की अंकसूचियां
- स्थानीय निवास एवं जाति प्रमाण पत्र
- शपथ पत्र
- एनसीसी/खेल/आईटीआई/ड्राइविंग लाइसेंस (यदि लागू हो)
- रिलेशनशिप सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर



