इस अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं. तय तारीख के बाद किसी भी तरह का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
Biological Park: राजस्थान में बनेगा NCR का सबसे बड़ा बायोलॉजिकल पार्क, बब्बर शेर और अफ्रीकी जिराफ होंगे मुख्य आकर्षण
अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी. एससी/एसटी को 5 साल, ओबीसी को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम 10 साल की छूट मिलेगी.
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.इसके अलावा उम्मीदवार को स्थानीय भाषा पढ़ने, लिखने और बोलने का ज्ञान होना चाहिए.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र अप्रेंटिसशिप के लिए चुने गए उम्मीदवारों को हर महीने 12,300 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा.यह राशि ट्रेनिंग अवधि के दौरान सीधे उम्मीदवार को दी जाएगी.
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये रखा गया है. एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है.
Free Bus Travel: राजस्थान रोडवेज का बड़ा ऐलान, 22 जनवरी तक इन यात्रियों को मिलेगा फ्री सफर
उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.bank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट के Careers सेक्शन में Recruitment Process पर क्लिक करें और Apprentices 2025-26 लिंक खोलें. इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें, आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें. भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें.