Naxal Weapons: सुकमा-बीजापुर सीमा पर CRPF का बड़ा अभियान, नक्सलियों के 2 डम्प नष्ट; बड़ी साजिश नाकाम
अधिकारियों, ठेकेदार और सुपरवाइजर समेत अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान मौके पर मौजूद गवाह जुगेन्द्र भुईया, छोटु कुमार भुईया सहित अन्य के बयान और घटनास्थल निरीक्षण में यह सामने आया कि डीएससी एरिया में श्रमिकों से बिना पर्याप्त सुरक्षा उपकरणों और सावधानियों के काम कराया जा रहा था. इसी दौरान स्क्रेपर गिरने से बॉयलर का गर्म डस्ट और आग मजदूरों पर जा गिरी, जिससे छह श्रमिकों- राजदेव कुमार भुईया, विनय भुईया, श्रवण कुमार, जितेन्द्र भुईया, सुन्दर भुईया और बद्री भुईया- की झुलसकर मौत हो गई.
America Winter Storm News : अमेरिका में बर्फीला तूफान बन गया आपदा, 13,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द, करोड़ों लोगों की जिंदगी ठहर गई
6 लोगों की मौत, 5 मजदूर घायल
वहीं कल्पू भुईया, रामू भुईया सहित अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना छोटु कुमार भुईया ने दी, जो बिहार के गया जिला के थाना डुमरिया के देवरी के रहने वाले हैं. वो वर्तमान में रियल इस्पात कंपनी बकुलाही में ठेकेदारी मजदूर के रूप में कार्यरत है. उसने बताया कि 22 जनवरी 2026 को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक डीएससी एरिया में बॉयलर के पास उसकी ड्यूटी थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ.