Bilaspur Memu Train Accident Update: इसी महीने के 4 नवम्बर को बिलासपुर जिले के गतौरा के पास हुए भीषण ट्रेन हादसे को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रेलवे विभाग की तरफ से जारी जाँच के बीच एक सीनियर अफसर को जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया है। यह अधिकारी रेल विभाग के डीओपी एम आलम है। एम आलम ने ही मेमू के ऑपरेशन में लोको पायलट की ड्यूटी लगाई थी। वही एम आलम के पद पर टीआरडी विवेक कुमार को तैनात किया गया है।



