कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में खुलेआम गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिनदहाड़े दो पक्ष डंडे और लोहे की रॉड लेकर जमकर लड़ाई करते दिख रहे। पूरा मामला कबीरधाम के बस स्टैंड का है।
कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में खुलेआम गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिनदहाड़े दो पक्ष डंडे और लोहे की रॉड लेकर जमकर लड़ाई करते दिख रहे। पूरा मामला कबीरधाम के बस स्टैंड का है।
कैट का बड़ा फैसला: ब्रह्मोस एयरोस्पेस के डीजी-सीईओ की नियुक्ति रद्द, डीआरडीओ को झटका
जानकारी के मुताबिक इस घटना में एक पक्ष के दो लोगों को चोटें आई है, जिसे जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद बस स्टैंड में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बताया जा रहा कि बस स्टैंड में सुदर्शन चन्द्रवंशी सुलभ गए हुए थे, जहां नशेड़ियों ने जेब में रखे पैसे को छिनने की कोशिश की, जिसका सुदर्शन ने विरोध किया और अपने लोगों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद नशेड़ियों ने अपना गैंग बुलाकर डंडे और रॉड से 4 लोगों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस घटना में सुदर्शन चन्द्रवंशी के हाथ में गंभीर चोट आई है। वहीं राजेंद्र चन्द्रवंशी के सिर पर चोट आई है। पीड़ित पक्ष ने सिटी कोतवाली में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
🧑💼 Editor: News Ghanti
🏠 Address: 77/1, Nehru Nagar East, Near Shivaji Chowk, Bhilai – 490020
📧 Email: newsghanti2023@gmail.com
📱 Mobile: +91-9425242021
News Ghanti पर प्रकाशित सभी समाचार, लेख और जानकारियाँ केवल सामान्य सूचना एवं जन-जागरूकता के उद्देश्य से दी जाती हैं। हम जानकारी की सटीकता सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं, लेकिन इसकी पूर्णता या विश्वसनीयता की कोई गारंटी नहीं देते। वेबसाइट पर प्रकाशित विचार लेखकों के व्यक्तिगत हैं। किसी भी जानकारी के उपयोग से होने वाली हानि के लिए News Ghanti उत्तरदायी नहीं होगा।
News Ghanti Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology
