CG Weather Forecast: दितवाह तूफान का असर कमजोर होने के बाद भी छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि यह अवदाब में बदल गया है. दबाव कम होने के कारण बादल छाने और बारिश की संभावना बनती है. इसी कारण अगले दो दिन तक दक्षिण इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं अन्य इलाकों में तापमान में गिरावट की संभावना नहीं है. हालांकि उसके बाद ठंडक में बढ़ोतरी होने के आसार है.



