CG Weather Update : चक्रवाती तूफान मोंथा के कमजोर होने के बाद बादल छंटने से शहर में लोगों ने राहत महसूस की, मगर रात होने के बाद नवा रायपुर में बारिश हुई. बादल छंटने के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से ठंड की वापसी होने की उम्मीद है. शनिवार को काफी दिनों बाद निकली चमकीली धूप से लोगों ने राहत महसूस की. राज्य में अक्टूबर का अंतिम सप्ताह बादलों के साथ बीता. सामान्यतः इस दौरान रात का तापमान 20 डिग्री से नीचे होने की वजह से शहरी इलाकों में ठंड महसूस होने लगती है और आउटर में इसका खासा प्रभाव होने लगता है. इस बार बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान के प्रभाव से मौसम बदला रहा. दिन में धूप तो तेज नहीं हुई, मगर रात का तापमान भी सामान्य से नीचे नहीं जा पाया.



