CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में उत्तर से आ रही ठंड और शुष्क हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. प्रदेश के कई इलाकों में अब सुबह और रात ठंडी का एहसास होने लगा है. लोगों ने स्वेटर और जैकेट का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. अलाव जलाकर भी रातों को गर्माहट ली जा रही है. अभी तापमान में और गिरावट होगी. मौसम विभाग ने आज मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. पिछले 24 घंटों के दौरान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में पारा 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.



