Rajasthan Weather Update: राजस्थान में तापमान में लगातार गिरावट के चलते ठंड का असर बढ़ता जा रहा है. हालांकि पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले कुछ दिन अधिकांश भागों में शीतलहर से राहत रहेगी. बीते 24 घंटे के दौरान, अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32 डिग्री तक दर्ज किया गया है. जबकि सबसे ठंडे इलाके फतेहपुर में पारा 4.7 डिग्री पहुंच गया है. राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है. हालांकि 18 से 20 दिसंबर के बीच उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ भागों में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इस नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने का असर आने वाले दिनों में राजस्थान में भी दिखेगा. इसके आंशिक प्रभाव के चलते अगले 2 दिन आंशिक बादलों की आवाजाही होने से न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है.
राज्य में अगले दो सप्ताह सर्दी सामान्य रहने का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम केन्द्र के मुताबिक, 17 दिसंबर तक तापमान सामान्य रहेगा और मौसम साफ रहेगा. राजधानी जयपुर में अगले 2 दिन बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री तक रह सकता है. 18 दिसंबर तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है.
अजमेर में 9.9, भीलवाडा के 8.6, अलवर में 8.8, जयपुर में 11.6, सीकर में 6.5, कोटा में 10.8, चित्तौड़गढ़ में 9, सिरोही में 7.2, करौली में 6.6, दौसा में 6.2, प्रतापगढ़ में 12.5, जैसलमेर में 12.4 और चूरू में न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री तक दर्ज किया गया.
News Ghanti पर प्रकाशित सभी समाचार, लेख और जानकारियाँ केवल सामान्य सूचना एवं जन-जागरूकता के उद्देश्य से दी जाती हैं। हम जानकारी की सटीकता सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं, लेकिन इसकी पूर्णता या विश्वसनीयता की कोई गारंटी नहीं देते। वेबसाइट पर प्रकाशित विचार लेखकों के व्यक्तिगत हैं। किसी भी जानकारी के उपयोग से होने वाली हानि के लिए News Ghanti उत्तरदायी नहीं होगा।