सिडनी में फायरिंग का दावा, गोदारा गैंग ने दिया चेतावनी: महेंद्र डेलाना का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल
करौली में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री
प्रदेश में करौली में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री रहा. पाली में 3.4, माउंट आबू 4.5, दौसा में 4.7, नागौर में 5.3, सीकर में 5.0, लूणकरणसर में 5.8, और अलवर में 5.2 डिग्री तापमान रहा. राजधानी जयपुर में अधिकतम 23.7 और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. राजधानी में आगामी एक से दिन दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भी संभावना है ये न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. गिरते हुए तापमान के साथ साथ सर्द हवाएं सर्दी के एहसास को और बढ़ा रहा है.
अगले 7 दिन शुष्क रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले 7 दिन तक मौसम शुष्क रहेगा. कुछ शहरों में अगले दो शीतलहर और कोहरे की संभावना है. अलवर, झुंझनू, सीकर, चूरू, डीडवाना-कुचामन में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बड़ी खुशखबरी… 48 शहरों के लिए जल्द शुरू होंगी अतिरिक्त ट्रेनें, कन्फर्म टिकट की सुविधा भी होगी
जयपुर में फिर बढ़ने लगा प्रदूषण
एक बार फिर राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. जयपुर में औसत एक्यूआई 172 तो मानसरोवर स्टेशन पर एक्यूआई 227 दर्ज किया गया. राजधानी के अलावा टोंक में 200, सीकर में 201, झुंझनू में 191, बीकानेर 186, चूरू 178, कोटा में 184 एक्यूआई दर्ज हुआ. साथ ही, प्रदेश के औद्योगिक हब भिवाड़ी में एक्यूआई दो दिनों की राहत के बाद एक बार फिर 300 पार पहुंच गया है. भिवाड़ी में फिलहाल AQI 332 है.