मुंबई: विदेश से नशे की तस्करी करने के लिए तस्कर कौन-कौन से हथकंडे नहीं अपनाते, लेकिन फिर भी पकड़े जाते हैं. नशे के इन सौदागरों को लगता है कि वह कस्टम की नाक के नीचे से बचकर निकल जाएंगे. लेकिन ऐसा हो नहीं पाता. ऐसा ही कुछ देखने को मिला मुंबई एयरपोर्ट पर. यहां कस्टम विभाग की नजरों से बचाकर कुछ लोग 13 करोड़ रुपये की कीमत का नशा एयरपोर्ट से बाहर ले जाने की फिराक में थे. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.
एयरपोर्ट पर 13 किलो नशा बरामद
कस्टम विभाग ने 3 नवंबर को मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 13.077 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (नशीला पदार्थ) बरामद कर लिया. बाजार में इसकी कीमत करीब 13.07 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह ड्रग्स 4 अलग-अलग मामलों में पकड़ा गया है.
हैरानी की बात यह है कि स्मगलर खुद को इतना शातिर समझ रहे थे कि वह इस नशे को चिप्स के पैकेट और शैम्पू की बोतलों में छिपाकर ले जा रहे थे. लेकिन कस्टम अधिकारियों ने उनक चालाकी को भाप लिया . इस मामले में 5 यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है.
News Ghanti पर प्रकाशित सभी समाचार, लेख और जानकारियाँ केवल सामान्य सूचना एवं जन-जागरूकता के उद्देश्य से दी जाती हैं। हम जानकारी की सटीकता सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं, लेकिन इसकी पूर्णता या विश्वसनीयता की कोई गारंटी नहीं देते। वेबसाइट पर प्रकाशित विचार लेखकों के व्यक्तिगत हैं। किसी भी जानकारी के उपयोग से होने वाली हानि के लिए News Ghanti उत्तरदायी नहीं होगा।