नई दिल्ली : एक तरफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) दिल्ली ब्लास्ट मामले में आतंकियों पर अपना शिकंजा कसती जा रही है, वहीं दूसरी तरफ ईडी भी कोई कसर नहीं छोड़ रही. ED ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी में चल रहे बड़े धोखे का पर्दाफाश करते हुए दिल्ली पुलिस को सबूत सौंपे हैं, वहीं, NIA ने बीते दिन आतंकी मॉड्यूल और लाल किला धमाके की जांच में बड़ी सफलता हासिल की है.
ED की जांच में अल-फलाह यूनिवर्सिटी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. जांच एजेंसी ने दिल्ली पुलिस को एक पत्र लिखकर यूनिवर्सिटी के खिलाफ नया मामला दर्ज करने की सिफारिश की है. ईडी के पास ऐसे सबूत हैं जो बताते हैं कि इंस्पेक्शन से ठीक पहले यूनिवर्सिटी परिसर में फर्जी डॉक्टर, फर्जी स्टाफ और नकली मरीज तक तैनात कर दिए जाते थे ताकि मानकों को पूरा दिखाया जा सके.
हो सकती है एक और एफआईआर दर्ज
ED के सौंपे गए इन पुख्ता सबूतों के आधार पर दिल्ली पुलिस जल्द ही यूनिवर्सिटी के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज कर सकती है.
इस बीच NIA ने 10 नवंबर 2025 को दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार बम धमाके के मामले में एक और बड़ी गिरफ्तारी की है. NIA की टीम ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां निवासी यासिर अहमद डार को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक कुल 9 आरोपी पकड़े जा चुके हैं. बता दें 10 नवंबर को हुए इस आतंकी हमले में 11 लोगों की जान चली गई थी. सुरक्षा एजेंसियां तब से इस धमाके की एक-एक कड़ी को जोड़कर पूरी साजिश का पर्दाफाश करने में जुटी हैं.
News Ghanti पर प्रकाशित सभी समाचार, लेख और जानकारियाँ केवल सामान्य सूचना एवं जन-जागरूकता के उद्देश्य से दी जाती हैं। हम जानकारी की सटीकता सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं, लेकिन इसकी पूर्णता या विश्वसनीयता की कोई गारंटी नहीं देते। वेबसाइट पर प्रकाशित विचार लेखकों के व्यक्तिगत हैं। किसी भी जानकारी के उपयोग से होने वाली हानि के लिए News Ghanti उत्तरदायी नहीं होगा।