Snowfall Train Journey: बर्फीली वादियों में दौड़ी वंदे भारत, कटरा से श्रीनगर का शानदार सफर; देखें मनमोहक नज़ारा
स्टेडियम में खाने-पीने के दाम पहले से तय
मैच के दौरान दर्शकों से ज्यादा पैसे वसूलने की शिकायत न हो, इसके लिए स्टेडियम में मिलने वाले खाने-पीने के सभी सामान के रेट पहले ही तय कर दिए गए हैं। तय दाम से ज्यादा वसूली करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दर्शकों की सुविधा के लिए फूड स्टॉल कर्मचारियों की टी-शर्ट पर रेट लिखे जाएंगे और स्टेडियम में जगह-जगह मेन्यू बोर्ड लगाए जाएंगे।
खाने-पीने की प्रमुख दरें इस प्रकार हैं
- समोसा- 50 रुपये
- सैंडविच- 60 रुपये
- बर्गर- 80 रुपये
- पिज़्ज़ा- 250 रुपये
- पॉपकॉर्न (कोन)- 60 रुपये
- पॉपकॉर्न (टब)- 100 रुपये
- वेज मोमो- 150 रुपये
- चिकन मोमो- 200 रुपये
- फ्राई मोमो- 200 से 250 रुपये
- पानी की बोतल (250 एमएल)- 10 रुपये
- वेफर्स और आइसक्रीम- एमआरपी पर
पहली पारी के बाद स्टेडियम में एंट्री बंद
आयोजक संस्था के अनुसार मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। दर्शकों के लिए स्टेडियम के गेट दोपहर 4 बजे खोल दिए जाएंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि पहली पारी खत्म होने के बाद किसी को भी स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
CG CRIME : जमीन बेचने के झांसे में बैंककर्मी से 20 लाख की ठगी, दो सगी बहनों के खिलाफ FIR; पुलिस ने शुरू की जांच
स्टेडियम में ये सामान ले जाना मना
सुरक्षा कारणों से स्टेडियम के अंदर कई चीजों पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। इनमें बोतल, टिन, कैन, लाइटर, सिगरेट, छतरी, कैमरा, पावर बैंक, सेल्फी स्टिक, बैग, सिक्के, हेलमेट, पटाखे, धारदार वस्तुएं, हथियार और किसी भी तरह का ज्वलनशील सामान शामिल हैं। इसके अलावा बाहर से खाना या मादक पेय पदार्थ ले जाने की अनुमति भी नहीं होगी।