नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और टीम इंडिया के लिए साल 2025कभी खुशी-कभी गम जैसा रहा है। एक तरफ जहां भारत ने गंभीर के मार्गदर्शन में एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े खिताब जीते। वहीं दूसरी ओर टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जैसी बड़ी द्विपक्षीय सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने तो भारत को उसके घर में ही 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। यह हार 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में मिली 3-0 की हार के बाद आई है।



