दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता फिर बिगड़ी, AQI 366; जानें आपके इलाके में कैसा है हाल
लॉरेंस बिश्नोई ने झांसा देकर इंद्रप्रीत पैरी को बुलाया
चंडीगढ़ में हुए इंद्रप्रीत पेरी हत्याकांड को लेकर गोल्डी बराड़ ने बताया, ‘जिस दिन इंद्रप्रीत पैरी की हत्या हुई, उस दिन भी पुलिस ने ट्रैप लगाया हुआ था. लेकिन इंद्रप्रीत पैरी उनके हाथ नहीं आ रहा था. एक तीन मिनट का फोन रिकॉर्डिंग सामने आई है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. इस रिकॉर्डिंग में लॉरेंस और इंद्रप्रीत पैरी की बातचीत सुनी जा सकती है. इंद्रप्रीत पैरी जब पुलिस के हाथ नहीं लगा, तो लॉरेंस बिश्नोई ने उसको फोन किया और कहा कि तुम्हारे साथ सीधी बात करनी है. तुम 10 सेक्टर या 26 सेक्टर जाओ, वहां तुम्हे एक लड़का मिलेगा. वह लड़का तुम्हे एक फोन देगा, उससे मुझसे सीधी बात करना. इस फोन कॉल के दौरान लॉरेंस ने उसे काफी देर तक हंस-हंसकर बातें की. इंद्रप्रीत पैरी को इस तरह लॉरेंस ने झांसे में ले लिया और वह निहत्था लॉरेंस की बताई जगह पर पहुंच गया.
लॉरेंस तुम्हे अंजाम भुगतना पड़ेगा
गोल्डी बराड़ ने लॉरेंस बिश्नोई को ऑडियो क्लिप में अंजाम भुगतने की धमकी दी. उन्होंने कहा, ‘लॉरेंस बिश्नोई ने एक दोस्त को बुलाकर मरवाया है. ये दोस्त की पीठ में छुरा घोपने जैसा है. हम सब एक समय भाइयों की तरह थे. 18 सालों तक हमने साथ काम किया. लेकिन अब जो तुम कर रहे हो, वो गद्दारी है. ऊपरवाला जानता है कि हमने कभी किसी निर्दोष को नहीं मारा है. लेकिन लॉरेंस सिर्फ अपना दबदबा बनाए रखने के लिए दोस्तों को भी मरवा रहा है. लेकिन लॉरेंस को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा. तेरा भी बुरा हाल होगा.’
राजस्थान हाईकोर्ट ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा पर लगी रोक को किया निरस्त, 7 दिसंबर को होगी परीक्षा
5 गोली गाड़ी में 2 गोली गाड़ी से निकलकर मारी
इंद्रप्रीत पैरी चंडीगढ़ पहुंचा, तो उसे एक लड़का मिला. इसके बाद पता नहीं, लॉरेंस बिश्नोई की बात हुई या नहीं. लेकिन इसके बाद इंद्रप्रीत पैरी इस लड़के के साथ गाड़ी में बैठकर चला गया. गाड़ी में बैठते ही इंद्रप्रीत पैरी को इस लड़के ने 5 गोलियां मारी. इसके बाद गाड़ी से निकलकर भी इंद्रप्रीत पैरी पर 2 गोलियां मारी गई. इतने बड़े बदमाश बनते हैं और ऐसे इंद्रप्रीत पैरी को मरवाया है.