ICC ODI Rankings: आईसीसी की रैंकिंग में एक बार फिर से भयंकर बदलाव नजर आ रहा है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से पहले नंबर की कुर्सी छिन गई है। अब नए बल्लेबाज ने टॉप पर कब्जा कर लिया है। हालांकि रोहित और पहले नंबर के बल्लेबाज के बीच अंतर ज्यादा नहीं है। इस बार की रैंकिंग में कई सारे उलटफेर नजर आ रहे हैं।
डेरिल मिचेल बने आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंंबर एक बल्लेबाज
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल अब आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस बार दो स्थानों की छलांग मारकर टॉप की कुर्सी पर अपना नाम लिखवा लिया है। डेरिल मिचेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार शतक लगाने का काम किया था। डेरिल मिचेल ने बेहतरीन 119 रनों की पारी खेली थी। यही वजह है कि वे दो स्थान आगे पहुंच गए हैं। अब डेरिल मिचेल की रैंकिंग बढ़कर 782 हो गई है। ये उनकी आलटाइम हाई रेटिंग हैं। खास बात ये भी है कि मिचेल पहली बार आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बने हैं।
इस बीच बात अगर रोहित शर्मा की करें तो वे एक स्थान के नुकसान के साथ दूसरे नंबर पर चले गए हैं। रोहित शर्मा की रेटिंग 781 है। यानी डेरिल मिचेल और रोहित शर्मा की रेटिंग में केवल एक ही अंक का अंतर है। जो अगली रैंकिंग तक खत्म हो सकती है। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब 764 की रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर चले गए हैं। शुभमन गिल अभी भी नंबर 4 और विराट कोहली नंबर 5 पर बने हुए हैं।
News Ghanti पर प्रकाशित सभी समाचार, लेख और जानकारियाँ केवल सामान्य सूचना एवं जन-जागरूकता के उद्देश्य से दी जाती हैं। हम जानकारी की सटीकता सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं, लेकिन इसकी पूर्णता या विश्वसनीयता की कोई गारंटी नहीं देते। वेबसाइट पर प्रकाशित विचार लेखकों के व्यक्तिगत हैं। किसी भी जानकारी के उपयोग से होने वाली हानि के लिए News Ghanti उत्तरदायी नहीं होगा।