CG Congress Jila Adhyaksha List: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, AICC ने जिला कांग्रेस कमेटियों के 41 नए अध्यक्षों की सूची जारी की
इसके अलावा बीएसएनएल स्टेडियम के आसपास 500 मीटर के दायरे में लगे हाईपावर एंटिना के रेंज बढ़ाने की कवायद में जुटा हुआ है. बीएसएनएल के अधिकारियों ने बताया कि स्टेडियम के पास सत्यसांई अस्पताल के ठीक बाजू में उनका हाईपावर एंटिना लगा हुआ है. वहीं स्टेडियम के सामने एंट्री गेट के बाजू में भी एक एंटिना काम कर रहा है. तीसरा एंटिना रेलवे पटरी की ओर से लगा है. उन्होंने कहा कि इन तीनों एंटिना की फ्रीक्वेंसी मैच वाले दिन बढ़ा दी जाएगी, इससे बीएसएनएल सिम यूजर्स को नेटवर्किंग की दिक्कत नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि मैच के दौरान लगभग 50 हजार यूजर्स यदि एक साथ मोबाइल कनेक्टिविटी चाहेंगे तो किसी भी कंपनी के लिए यह संभव नहीं होता.
इधर JIO की टीम ने भी यहां बेहतर नेटवर्क पर काम शुरू कर दिया है. बताया गया कि उनका एक स्थायी टॉवर पहले से ही है, उसकी फ्रिक्वेंसी बढ़ाकर दो और अस्थायी टॉवर यहां लगा रहे हैं, इसके लिए अधिकृत अथॉरिटी से अनुमति ली गई है.
Rashifal 29 November 2025: कुछ राशियों के लिए सफलता की राह, कुछ को रखनी होगी सतर्कता; जानिए सभी राशियों का हाल
ब्रॉडकास्ट की पूरी जिम्मेदारी BSNL ने ली
स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय प्रसारण आदि के लिए ब्रॉडकास्ट के लिए बीएसएनएल ने फाइबर ऑप्टिक की लाइन बिछा रखी है. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पदाधिकारी जीएस मूर्ति जो बीएसएनएल से सेवानिवृत्त हुए हैं, उनके मुताबिक अंडरग्राउंड केबल की लीज लाइन डालकर बीएसएनएल ने पुख्ता व्यवस्था कर रखी है, इसलिए प्रसारण व्यवस्था में दिक्कत नहीं आएगी. क्योंकि यह लाइन केवल इसी उपयोग के लिए डाली गई है. इसके अलावा गुणवत्ता के साथ प्रसारण के लिए अधिक बैंडविड्थ की आवश्यकता होती है. इसलिए BSNL की फाइबर लाइन का उपयोग यहां किया गया है.
स्पाइडर कैमरे के साथ लगेंगे 65 कैमरे
भारत व दक्षिण अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय मैच को कवर करने के लिए बीसीसीआई की अधिकृत 50 एक्सपर्ट की ब्रॉडकॉस्टिंग टीम इसी सप्ताह रायपुर पहुंच जाएगी. इसके पहले निरीक्षण दल ने यहां स्पाइडर कैमरे की सिफारिश कर दी है. हाई रेंज का यह कैमरा स्टेडियम में मैदान के ठीक बीच में केबल के सहारे लगेगा. इसी के साथ स्टेडियम के चारों और दर्शकदीर्घा और अलग-अलग एंगल से कवरेज के लिए तकरीबन 65 कैमरे यहां मैच के दो दिन पहले यानि की 30 नवंबर तक लग जाएंगे.