Chaitanya Baghel Bail: शराब घोटाला केस में चैतन्य बघेल को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने दी जमानत
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने किया कैलेंडर का ऐलान
बांग्लादेश ने अपने साल 2026 के कैलेंडर का ऐलान कर दिया है। खास बात ये है कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारतीय टीम भी वहां के दौरे पर जाएगी। अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार टीम इंडिया बांग्लादेश में तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलती हुई दिखाई देगी। कुछ सोर्स से इसका शेड्यूल भी सामने आया है, लेकिन बीसीसीआई ने इसे अभी जारी नहीं किया है।
एक सितंबर से वनडे सीरीज शुरू होगी
इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के ऑपरेशंस हेड शहरियार नफीस के हवाले से क्रिकबज ने बताया है कि पहले 2025 में जो सीरीज खेली जानी थी, उसे रिशेड्यूल किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 28 अगस्त को टीम इंडिया बांग्लादेश पहुंचेगी। इसके बाद एक सितंबर को पहला वनडे मैच खेला जाएगा। तीन सितंबर को सीरीज का दूसरा और 6 सितंबर को तीसरा व आखिरी वनडे मैच होना है।
Indian Railways Update: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें 3 दिन के लिए रद्द या प्रभावित, देखें पूरी सूची
कुछ ऐसा होगा भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज का शेड्यूल
इसके बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज का शेड्यूल भी सामने आया है। इसमें बताया गया है कि सीरीज का पहला मैच 9 सितंबर को होगा। दूसरा मैच 12 सितंबर और 13 सितंबर को आखिरी टी20 मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि अभी बांग्लादेश के हालात ठीक नहीं हैं, ऐसे में टीम इंडिया वहां का दौरा करेगी कि नहीं, इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई सीरीज से पहले एक रिपोर्ट जरूर मांगेगा। इतना ही नहीं, ये शेड्यूल जो बताया गया है वो बांग्लादेश ने बताया है, बीसीसीआई की ओर से जब तक सीरीज का ऐलान नहीं किया जाता, तब तक पक्के तौर पर कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा।