नई दिल्ली: ऑपरेशनल दिक्कत का सामना कर रही एयरलाइन इंडिगो की सर्विस अब धीरे-धीरे बेहतर हो रही है. छठवें दिन एयरलाइन की फ्लाट्स कैंसिल होने का सिलसिला कम हुआ है. रविवार को भी 150 से अधिक फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना दिल्ली एयरपोर्ट, हैदराबाद एयरपोर्ट समेत कई हवाई अड्डों से मिली है. पिछले छह दिनों में 2 हजार से उड़ाने रद्द हुई हैं. हालांकि सरकार के दखल के बाद हालात जरूर पहले से बेहतर हुए हैं,लेकिन मुसाफिरों की दिक्कतें ज्यादा कम नहीं हुई है. अभी भी देश के ज्यादातर एयरपोर्ट पर लंबी कतारें दिख रही है, जो अपनी फ्लाइट के उड़ान भरने के इंतजार में है. इस बीच पैसेंजर्स की सहुलियत के लिए सरकार ने बढ़ते महंगे किराए पर भी सख्ती दिखाई है.
हैदराबाद एयरपोर्ट: कुल 54 आगमन और 61 प्रस्थान कैंसिल
जम्मू एयरपोर्ट: इंडिगो की 10 उड़ानों में से 2 रद्द, जिनमें एक दिल्ली और दूसरी इंदौर की फ्लाइट शामिल है
तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट: अराइवल की 5 उड़ानें और डिपार्चर की 6 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं
दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर कैसे हालात
देश की राजधानी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर आज की स्थिति में कुछ सुधार दिख रहा है, लेकिन सुबह से कई उड़ानें रद्द हुईं. इनमें जम्मू, अमृतसर, अहमदाबाद, गुवाहाटी, नागपुर और आइजॉल की फ्लाइट्स शामिल हैं. इंटरनेशनल उड़ानें फिलहाल समय पर बताई जा रही हैं.
महंगे हवाई किराए पर रोक
इंडिगो के संकट के बीच देश के प्रमुख रूट के किराए बेहताशा बढ़ गए थे, आलम ये था कि कुछ रूट्स पर टिकट इतने महंगे हुए कि इतने महंगे टिकट दिल्ली से अमेरिका और लंदन जाने के भी नहीं थे. जिसके बाद सरकार ने मामले में दखल दिया और तुरंत इस पर रोक लगाई. केंद्र सरकार की सख्ती के बाद हवाई किराए में स्थिरता देखने को मिल रही है.
इंडिगो की लगातार कैंसलेशन के बीच भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए देशभर में स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आई विजुअल्स में यात्रियों की बढ़ती भीड़ साफ नजर आ रही है. एयरलाइन कैंसलेशन के कारण कई लोग अब रेल यात्रा को प्राथमिकता दे रहे हैं.
News Ghanti पर प्रकाशित सभी समाचार, लेख और जानकारियाँ केवल सामान्य सूचना एवं जन-जागरूकता के उद्देश्य से दी जाती हैं। हम जानकारी की सटीकता सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं, लेकिन इसकी पूर्णता या विश्वसनीयता की कोई गारंटी नहीं देते। वेबसाइट पर प्रकाशित विचार लेखकों के व्यक्तिगत हैं। किसी भी जानकारी के उपयोग से होने वाली हानि के लिए News Ghanti उत्तरदायी नहीं होगा।