CG Train Timing: नए साल के पहले दिन एक जनवरी यानी आज से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से होकर चलने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है। नए टाइम-टेबल के अनुसार, पैसेंजर और एक्सप्रेस समेत 63 ट्रेनों के समय में 5 से 25 मिनट का बदलाव किया गया है। रेलवे ने गाड़ियों की रफ्तार बढ़ाते हुए समय की बचत करने का दावा किया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि, यात्रा से पहले नई समय-सारणी की जानकारी जरूर जान लें। जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
यात्री संबंधित स्टेशन, रेलवे पूछताछ केंद्र या पश्चिम-मध्य रेलवे की अधिकृत वेबसाइट से 1 जनवरी 2026 से लागू नई समय-सारणी की जानकारी लेकर ही यात्रा करें। रेलवे प्रशासन की ओर से बताया गया कि, हर साल अलग-अलग स्टेशन पर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम चलता है। इसकी वजह से हर साल एक जनवरी से ट्रेनों की नई समय सारिणी तय की जाती है। गाड़ियों के आने-जाने के समय में गति बढ़ने से बदलाव होता है। इसलिए 2026 में भी आंशिक परिवर्तन किया गया है।
गाड़ियों के आने और जाने समय में गति बढ़ाते हुए परिचालन समय की बचत के लिए समय सारणी में परिवर्तन किया जाता है। इन आवश्यक कार्यों को निरंतर करते रहने से कई सेक्शनों पर मेल एक्सप्रेस गाड़ियों में 10 मिनट से लेकर 25 मिनट तक और पैसेंजर गाड़ियों में 5 मिनट से लेकर 20 मिनट तक के परिचालन समय में (प्रस्थान स्टेशन से आगमन) बचत होगी।
News Ghanti पर प्रकाशित सभी समाचार, लेख और जानकारियाँ केवल सामान्य सूचना एवं जन-जागरूकता के उद्देश्य से दी जाती हैं। हम जानकारी की सटीकता सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं, लेकिन इसकी पूर्णता या विश्वसनीयता की कोई गारंटी नहीं देते। वेबसाइट पर प्रकाशित विचार लेखकों के व्यक्तिगत हैं। किसी भी जानकारी के उपयोग से होने वाली हानि के लिए News Ghanti उत्तरदायी नहीं होगा।