RSMSSB का बड़ा फैसला: लंबे समय से अटकी 3 बड़ी परीक्षाओं पर आई खुशखबरी, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार
कौन हैं जयश्री उल्लाल?
जयश्री उल्लाल एक भारतीय मूल की अमेरिकी बिजनेस लीडर हैं। वह दुनिया की अग्रणी नेटवर्किंग कंपनी एरिस्टा नेटवर्क्स की अध्यक्ष और सीईओ हैं। उनका जन्म लंदन में हुआ, पर परवरिश और शिक्षा भारत से जुड़ी रही। उन्होंने उस समय इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद टेक इंडस्ट्री में कदम रखा, जब महिलाओं के लिए यह क्षेत्र लगभग बंद दरवाज़ा माना जाता था।
हुरुन लिस्ट 2025 में क्यों खास है जयश्री उल्लाल का नाम?
यह सवाल केवल रैंकिंग का नहीं, प्रभाव का है। इस लिस्ट में शामिल दुनिया की सबसे अमीर महिला टेक CEOs में स्थान होना उपलब्धि है। इस लिस्ट के मुताबिक, उन्होंने सुंदर पिचाई और सत्या नडेला से अधिक व्यक्तिगत नेटवर्थ कमाई। उनका नाम सिलिकाॅन वैली की सबसे प्रभावशाली लीडर्स में शुमार है। यह उपलब्धि बताती है कि कंपनी चलाना और कंपनी बनाना दो अलग बातें हैं, और जयश्री ने दूसरी राह चुनी।
मतदाता सूची अपडेट: राजस्थान और चार अन्य राज्यों में SIR की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 19 जनवरी तक कर सकेंगे दावा-आपत्ति
एरिस्टा नेटवर्क्स को ग्लोबल पावरहाउस कैसे बनाया?
यह सफलता अचानक नहीं आई। जयश्री ने एरिस्टा नेटवर्क्स को क्लाउड नेटवर्किंग का लीडर बनाया। डेटा सेंटर्स और AI-ड्रिवन नेटवर्किंग में कंपनी का दबदबा रहा। लगातार इनोवेशन, रिसर्च और लाॅन्ग टर्म विजन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। वाॅल स्ट्रीट पर जयश्री ने एरिस्टा नेटवर्क्स को भरोसेमंद नाम बनाया।