छत्तीसगढ़ के IAS दीपक सोनी को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी, बलौदाबाजार के कलेक्टर भारत सरकार में बने डायरेक्टर
कौन हैं जिया राय?
जिया राय मुंबई की रहने वाली हैं और इंडियन नेवी अफसर माधव राय की बेटी हैं। वह ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से जूझ रही हैं। लेकिन इस मानसिक स्थिति को उन्होंने कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया, बल्कि इसे अपनी सबसे बड़ी ताकत बना लिया। वह बचपन से ही स्विमिंग की शौकीन रही हैं और अपने पिता के मार्गदर्शन में इस क्षेत्र में आगे बढ़ती गईं।
श्रीलंका से भारत तक का सफर
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च 2021 को जिया ने श्रीलंका के तलाईमन्नार तट से भारत के तमिलनाडु में धनुषकोडी तक का समुद्री सफर तैरते हुए पूरा किया। 36 किलोमीटर की दूरी को उन्होंने लगभग 13 घंटे में पूरा किया। समुद्र की लहरें, ठंडा पानी और लंबे समय तक लगातार तैरना आसान नहीं था, लेकिन जिया ने हार नहीं मानी।
ऑटिज्म और जीत की मिसाल
ऑटिज्म एक न्यूरोलॉजिकल स्थिति है जिसमें बच्चे को सामाजिक और संचार कौशल में कठिनाई होती है। लेकिन जिया ने साबित किया है कि ये कोई कमजोरी नहीं है। उनका यह सफर लाखों बच्चों और उनके माता-पिता के लिए उम्मीद की किरण है।
Robotic Dogs : रोबोटिक डॉग्स ने मचाई धूम, जयपुर वाले हुए दंग – जानिए नाम और सुपरपावर
जिया राय की उपलब्धि और पुरस्कार
जिया को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में उनकी सराहना की। लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जिया राय का नाम दर्ज हो चुका है। उन्होंने Fastest Female Swimmer With Autism का खिताब भी अपने नाम किया है।