ताइवान का मास्टरमाइंड, चीन से पाकिस्तान तक का डिजिटल नेटवर्क, भारत में 100 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश
Asteroids वाले स्टूडेंट्स के क्या हैं नाम?
बता दें कि झालावाड़ के सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के स्टूडेंट्स ने साल 2020-2021 में 4 Asteroids को खोजा था। इन Asteroids ने अब सूर्य का एक पूरा चक्कर लगा लिया है। इंटरनेशनल लेवल पर पैन-स्टार्स के जरिए इन्हें परमानेंट नंबर्स अलॉट किए गए हैं, जिससे उनके ऑर्बिट्स वैज्ञानिक तौर पर प्रमाणित हो गए हैं। इन Asteroids को सुगंधा कुमारी, हर्षिता डांगी, संजय कुमार और कोमल कुंवर ने खोजा था, जो अभी अलग-अलग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं।
स्टूडेंट्स ने की 12 मेन-बेल्ट Asteroids की खोज
इस अभियान में इन स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन, झालावाड़ के पचपहाड़ के महात्मा गांधी सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले डॉ. दिव्येंदु सेन ने किया था। स्टूडेंट्स ने IASC-NASA Asteroids सर्च ऑपरेशन में हिस्सा लिया था। अब तक 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स इस कार्यक्रम में भाग लिया है और वे सामूहिक तौर पर 12 मेन-बेल्ट Asteroids की खोज कर चुके हैं।
छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती 2026: जल संसाधन विभाग में सहायक मानचित्रकार पदों के लिए WRAD25 परीक्षा की अधिसूचना जारी
IASC की तरफ से आए ई-मेल में क्या लिखा है?
डॉ. सेन के मुताबिक, बताया कि International Astronomical Search Collaboration से पिछले महीने एक ईमेल मिला, जिसमें बताया गया कि 4 में से एक Numbered Asteroids सर्वेक्षण संस्था के लिए रिजर्व रहेगा, जबकि बाकी 3 के नाम का प्रस्ताव उसकी खोज करने वाले स्टूडेंट्स दे सकते हैं।