रायपुर : अरनपुर बम ब्लास्ट केस में एनआईए ने दंतेवाड़ा और सुकमा के 12 जगहों छापा मारा। टीमें लौट गई है। किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है। केवल सबूत एकत्रित करने की खबर है। 26 अप्रैल को दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर जवानों से भरी एक वाहन को उड़ा दिया था। जिसमें वाहन चालक समेत 11 जवान शहीद हुए थे।



