अबकी बार ड्रोन वॉर: भारत के कड़े तेवरों ने पाकिस्तान को सतर्क कर दिया, सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा और बचाव तैयारियां
बाइक पर 30 से 40 हजार रुपये तक की सब्सिडी
नई पॉलिसी में सब्सिडी का जो स्ट्रक्चर तैयार किया गया है, वो बेहद आकर्षक है. जानकारी के मुताबिक, अगर आप अपनी पुरानी पेट्रोल बाइक छोड़कर इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटी लेते हैं, तो सरकार आपको 30 से 40 हजार रुपये तक की सीधी सब्सिडी दे सकती है. वहीं, जो लोग 20 लाख रुपये तक की पेट्रोल-डीजल कार चलाते हैं और अब इलेक्ट्रिक कार (EV) पर शिफ्ट होना चाहते हैं, उन्हें भी सरकार भारी वित्तीय मदद दे सकती है. इसके अलावा, ऑटो और कमर्शियल थ्री-व्हीलर्स को EV में बदलने पर भी बंपर सब्सिडी का प्रावधान है.
नहीं रुकेगा सब्सिडी का पैसा, बनेगा ‘नया डैशबोर्ड’
अक्सर लोग शिकायत करते थे कि EV तो खरीद ली, लेकिन सब्सिडी का पैसा अटक गया. परिवहन मंत्री ने साफ किया कि अब एक नया डैशबोर्ड तैयार किया जा रहा है. इससे EV खरीदते ही आपकी सब्सिडी बिना किसी देरी के सीधे खाते में आएगी. साथ ही, पिछली पॉलिसी के रुके हुए 45 करोड़ रुपये भी जल्द ही लोगों को जारी कर दिए जाएंगे.
CG News: जंगल में तेंदुए का शिकार! चारों पंजे गायब, वन विभाग में मचा हड़कंप
दिल्ली में EV का बढ़ा क्रेज, 1 लाख से ज्यादा गाड़ियां बिकी
आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि दिल्ली अब ‘इलेक्ट्रिक सिटी’ बन रही है. पिछले साल जहां 80 हजार EV गाड़ियां बिकी थीं, वहीं इस साल यह आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच चुका है. सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में हर घर में कम से कम एक इलेक्ट्रिक गाड़ी हो.