Gov Job News: पुलिस सब इंस्पेक्टर और सूबेदार पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे करें Apply
30 हजार जवान लेंगे भाग, दहशत में पाकिस्तान
भारतीय सेनाओं के युद्धाभ्यास से पाकिस्तान इस कदर दहशत में है कि उसने ‘नोटम’ का दायरा भी बढ़ा दिया है। पाकिस्तान की ओर से यह कदम उसकी नौसेना के प्रमुख के सर क्रीक क्षेत्र के दौरे के बाद उठाया गया है। इस्लामाबाद ने 28 और 29 अक्टूबर के लिए ‘नोटम’ जारी किया है। ‘त्रिशूल’ युद्धाभ्यास में आर्मी, एयरफोर्स और नौसेना के 30 हजार जवान भाग लेंगे। अभ्यास 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलेगा। युद्धाभ्यास राजस्थान के जैसलमेर इलाके से लेकर गुजरात के सर क्रीक तक होगा।
WhatsApp और Messenger में नया फीचर: ठगी वाले संदेशों की पहचान करना होगा अब आसान
पाकिस्तान को दी गई थी सख्त चेतावनी
बता दें कि, पाकिस्तान के नेवी चीफ ने हाल ही में सर क्रीक का दौरा किया था और अपनी सेना की तैयारियों का जायजा लिया था। उससे पहले इस महीने की शुरुआत में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सर क्रीक क्षेत्र में पहुंचे थे और वहां जवानों से मिले थे। तभी रक्षा मंत्री ने सर क्रीक क्षेत्र में पाकिस्तान की हरकतों को लेकर सख्त चेतावनी दी थी। राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को आगाह किया था कि यह नहीं भूलना चाहिए कि सर क्रीक का एक रास्ता कराची तक भी जाता है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा था कि इस क्षेत्र में दुश्मन की किसी भी हिमाकत से उसका इतिहास और भूगोल दोनों ही बदल सकता है।
हाथ-पैरों में कमजोरी और झुनझुनी: क्या यह हो सकता है किसी गंभीर बीमारी का संकेत?
पाकिस्तान एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ने क्या कहा?
पाकिस्तान एयरपोर्ट्स अथॉरिटी (PAA) ने कराची और लाहौर के हवाई मार्गों में कुछ बदलावों का ऐलान भी किया है। PAA ने बताया कि ये परिवर्तन हवाई यातायात की सुरक्षा और प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए किए गए हैं। हालांकि, माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने यह कदम भारत की ओर से ‘त्रिशूल’ सैन्य अभ्यास को ध्यान में रखते हुए उठाया है।