राजधानी जयपुर में आज प्रवासी राजस्थानी दिवस का ग्रैंड आयोजन सीतापुरा के JECC में हो रहा है. इस आयोजन के चलते राजधानी जयपुर में भारी VVIP मूवमेंट है. सुरक्षा के लिहाज़ से जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने आदेश जारी करते हुए आज शहर के कई इलाक़ों में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी है. सांगानेर, एयरपोर्ट, सांगानेर सदर थाना इलाक़े नो-ड्रोन ज़ोन घोषित किए गए हैं. इसके अलावा प्रताप नगर और जवाहर सर्कल में भी पाबंदी लगाई गई है. यह आदेश एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजीव पचार ने जारी किए हैं.
Rajasthan Weather: राजस्थान में तापमान में गिरावट, IMD का अलर्ट – बादल छाने और सर्द हवाओं का रहेगा असर
उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पहुँचे JECC
उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ प्रवासी राजस्थानी दिवस-2025 के भव्य आयोजन स्थल JECC (जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर) पहुँच गए हैं. वे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में निवेशकों और प्रवासी राजस्थानियों के साथ निवेश, उद्योग और NRR पॉलिसी से संबंधित सत्रों में भाग लेंगे.
प्रवासी राजस्थानी दिवस-2025: JECC में भव्य आयोजन
जयपुर के JECC में प्रवासी राजस्थानी दिवस-2025 को लेकर भव्य आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन प्रवासी राजस्थानियों के लिए निवेश, नवाचार और सामाजिक योगदान के नए अवसर प्रदान करेगा. कार्यक्रम में राजस्थान की संस्कृति, विरासत और आधुनिक प्रगति की विशेष प्रस्तुति दी जा रही है.सुबह 10 बजे उद्घाटन सत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जिसमें सभी 26 राजस्थान चैप्टर के पदाधिकारी शामिल होंगे. कार्यक्रम स्थल पर ‘प्रगति पथ’ थीम पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित पैनल और वीडियो फिल्म प्रदर्शित की जाएगी. इस प्रदर्शनी का उद्देश्य प्रवासी राजस्थानियों को प्रदेश की विकास यात्रा से अवगत कराना है, ताकि वे ‘बढ़ता राजस्थान- हमारा राजस्थान’ भाव के साथ अच्छी यादें लेकर लौटें.
निवेश और भागीदारी पर ज़ोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि खनन, ऊर्जा, शिक्षा–पर्यटन में निवेश की अपार संभावनाएँ हैं और प्रवासी राजस्थानियों का अपनी मातृभूमि में निवेश ‘सुखद अहसास’ है. सरकार निवेशकों को हरसंभव सहयोग दे रही है और विशेष डैशबोर्ड भी बनाया गया है. NRR पॉलिसी-2025 से निवेश का मज़बूत इको सिस्टम बनेगा.महत्वपूर्ण सेक्टोरल सत्र ऊर्जा, पर्यटन, शिक्षा, उद्योग, स्वास्थ्य और जल संसाधन पर केंद्रित रहेंगे. साथ ही, प्रवासी राजस्थानियों को ‘कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान’, ‘विद्यालय भामाशाह योजना-2025’ और ‘ज्ञान संकल्प पोर्टल’ से जुड़ने का अवसर मिलेगा. राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानी विभाग से संवाद सशक्त होगा. विभिन्न चैप्टर्स के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के निर्णयों के लिए आभार जताते हुए कहा कि राजस्थान में निवेश अनुकूल माहौल तैयार हुआ है.