नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठन ने आज दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमिशन के सामने जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. गौरतलब है कि बांग्लादेश में उस्मान हादी की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान दीपू चंद्र दास नामक एक हिंदू युवक की हत्या कर दी गई थी और उसको जला दिया गया था. विश्व हिंदू परिषद के सदस्य नई दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमिशन के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ पिछले कुछ दिन से सोशल मीडिया से लेकर सड़क पर प्रदर्शन हो रहा है.
गौरतलब है कि बांग्लादेश में हादी की हत्या के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान दास की उग्र भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद उसके शव को चौराहे पर टांगकर उसे लाठी से पीटा जा रहा था. बाद में दास के शव को आग लगा दिया गया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इसके विरोध में भारत में कई हिंदू संगठनों ने विरोध किया है. नेपाल में भी इस घटना के खिलाफ विरोध हुआ था.
हम राम, कृष्ण के देश
प्रदर्शन कर रहे एक शख्स ने रोते हुए कहा कि वहां लोग मारे जा रहे हैं. ये देश राम का है, ये देश कृष्ण का है. हम किसी को नहीं मारते पर वहां हमारी बहन बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है. विरोध-प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी बैरीकेड को तोड़ने की भी कोशिश कर रहे थे. पुलिस को प्रदर्शनकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
प्रदर्शनकारी हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर बांग्लादेश में मारे गए हिंदू युवक और वहां हिंदुओं पर हो रहे है अत्याचार का विरोध कर रहे थे. प्रदर्शन में मौजूद लोग पड़ोसी देश में हो रहे अत्याचार रोकने की मांग कर रहे थे.
News Ghanti पर प्रकाशित सभी समाचार, लेख और जानकारियाँ केवल सामान्य सूचना एवं जन-जागरूकता के उद्देश्य से दी जाती हैं। हम जानकारी की सटीकता सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं, लेकिन इसकी पूर्णता या विश्वसनीयता की कोई गारंटी नहीं देते। वेबसाइट पर प्रकाशित विचार लेखकों के व्यक्तिगत हैं। किसी भी जानकारी के उपयोग से होने वाली हानि के लिए News Ghanti उत्तरदायी नहीं होगा।