Rajasthan High Court Bomb Threat: राजस्थान में 3 दिन में तीसरी बार धमकी मिलने से सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट है। जयपुर में अब राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रजिस्ट्रार की आईडी पर शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे धमकी भरा मेल आया। इस धमकी के बाद हड़कंप मच गया। धमकी भरे ईमेल में तमिलनाडु के थिरुपरनकुंद्रम मामले का जिक्र किया गया है। जयपुर में धमकी भरा ई-मेल मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड व सिविल डिफेंस की टीम ने हाईकोर्ट परिसर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि, अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।



