जैसलमेर: भारत-पाक सीमा से सटे क्षेत्रों में एक बार फिर संदिग्ध ड्रोन मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है। रविवार सुबह सम थाना क्षेत्र के लखमनियों की बस्ती के पास एक काले रंग का बड़ा क्वाड-कॉप्टर ड्रोन झाड़ियों में गिरा हुआ मिला।
बता दें कि खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों ने इसे देखा तो बैटरी की भारी क्षमता देखकर घबरा गए और तुरंत पुलिस व BSF को सूचना दी। ड्रोन की बनावट, उसका आकार और हाई-पावर बैटरी इसे अत्यंत संदिग्ध बना रहे हैं।
सूचना मिलते ही BSF और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई। ड्रोन पर न तो कोई ब्रांडिंग थी, न सीरियल नंबर और न ही कैमरा मॉड्यूल, जो इसे और भी संदेहास्पद बनाता है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह ड्रोन सीमा पार से आया है या फिर किसी स्थानीय स्तर पर चलाए गए मिशन का हिस्सा था।



