राजधानी में VIP चौक पर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा फिर स्थापित, प्रतिमा तोड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार
तापमान का हाल
पिछले 24 घंटों में सुबह-शाम हल्की ठंडी हवाएं चलीं, जबकि दिन में तेज धूप निकली. राज्य में सबसे ज्यादा सर्दी नगौर में रही, जहां न्यूनतम तापमान 12.7°C दर्ज हुआ. जबकि दिन में सबसे अधिक गर्मी बाड़मेर में रही, जहां अधिकतम तापमान 37.1°C रिकॉर्ड किया गया.
Aaj Ka Rashifal 27 October 2025: मिल सकती है खुशखबरी! इन राशियों को नौकरी-व्यवसाय में बड़ा लाभ, पढ़ें दैनिक राशिफल
13 शहर 15 डिग्री और इससे नीचे
प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को 13 शहरों में रात का पारा 15 डिग्री और इससे नीचे दर्ज किया गया. सबसे कम रात का पारा सीकर में 13 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा दौसा में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया.
नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता: 4 VDCM, 9 ACM और 8 पार्टी मेंबर ने किया पुलिस के सामने आत्मसमर्पण
10 जिलों में डारी भारी बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार नए एक्टिव होने वाले पश्चिमी का सबसे ज्यादा प्रभाव 27 और 28 अक्टूबर को रहेगा. इस दिन कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 27 अक्टूबर को बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सलूंबर और उदयपुर जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है.इसके अगले दिन 28 अक्टूबर को भी बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ जिले में बारिश की संभावना है.